भोपाल केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग को दिए जा रहे आरक्षण को समाप्त करने के षड़यंत्र के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को यहां प्रांतव्यापी धरना दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के प्रावधानों को यथावत रखे जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को झापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार डॉ.भीमराव आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस षड़यंत्र को हमें कामयाब नहीं होने देना है। भाजपा झूठ बोलकर जोर से बोलकर और बार-बार बोलकर खासकर दलितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग लोगों को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम एकजुटता के साथ भाजपा की आरक्षण विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें।